आजादी के बाद भी महत्वाकांक्षी योजना से कोसों दूर है ठूठी गांव

बड़काडीह पंचायत के ठूठी टोला में श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया कुआं,पानी व सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं लोग।



लातेहार - जिले के मनिका प्रखंड बड़काडीह पंचायत के ठूठी टोला गांव में पानी व सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण कई बार मुखिया को बोलने के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान। आजादी की 76 वर्ष के बाद भी यह गांव विकास के कामों से कोसों दूर है। वहीं ग्रामीणों बताया कि 20 से 25 घरों की यह बस्ती है हमारे गांव में पीने के पानी के लिए सरकार द्वारा दी गई किसी तरह की सुविधा का निर्माण नहीं हुआ है जिस वजह से हम लोग खुद से श्रमदान करके एक कुआं का निर्माण किया है लोगों ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने 500 रुपए चंदा व इधर-उधर से पत्थर उठाकर खुद से कुआं का निर्माण किया लेकिन उस कुआं से भी गंदे पानी आते हैं और हम लोगों को मजबूरी में वही पानी पीकर अपना पालन पोषण करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि गांव में आने-जाने के लिए कोई भी सड़क नहीं है जिस वजह से खेत से चलकर हम लोगों को आवागमन करना पड़ता है अगर किसी का तबीयत खराब होता है तो कहीं जाने के लिए हम लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं लोगों ने कहा कि कई बार गांव के मुखिया को पानी व सड़क की समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन मुखिया कोई ध्यान नहीं देते हैं हमेशा ही टाल बेटाल करके हम लोगों को घुमाते रहते हैं गांव में 1 साल पहले एक जलमीनार का निर्माण किया जा रहा था लेकिन उस जलमिनार का भी  निर्माण करके किसी भी ग्रामीण के घर पाइपलाइन नहीं लगाया गया जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिले अगर इस जलमिनार का पूर्ण निर्माण कर घर घर कनेक्शन  हो जाता तो गांव वालों को पीने के पानी के लिए कुछ राहत मिल सकता था लेकिन जल मीनार का अधूरा निर्माण करके ही छोड़ दिया गया। जिसके कारण यहां के लोग आज भी साफ पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए मुखिया गांव का कई चक्कर लगाते थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद तो मुखिया जी किसी का हाल-चाल लेने भी नहीं आते हैं। लोगों ने कहा कि हमारा गांव विकास के मामले में कोसों दूर है क्योंकि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को केवल हमसे वोट लेने में दिलचस्पी है हमारे गांव में विकास का काम करने से इनको कोई भी मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां योजना होना चाहिए वहां पर निर्माण नहीं हो रहा है और जहां जरूरत नहीं है वहां पर योजना का निर्माण करवाया जा रहा है। मौके पर राजेश्वर उरांव,रामदेव उरांव,विनोद उरांव,बनेश्वर उरांव,राजमुनि देवी,सुदनी देवी,सुषमा कुमारी,समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपने गांव में पानी व सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाने का मांग किया है। 

क्या कहती है मनिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी
जब इस समस्या के विषय मे मनिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी से दुरभाष से संपर्क पूछा गया तो उन्होंने बताया की मेरे यहां आने से पहले  कुंआ हुआ है अगर ग्रामीण कुंआ की माँग करते है तो उनके गांव कुंआ की व्यवस्था की जाएगी और जल्द ही ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर कर ली जाएगी.

संवाददाता - बब्लू खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.