प्रेमी ने अपने प्रेमिका गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराकर हुआ फरार,

लातेहार : बरवाड़ीह जिले के बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड़ ग्राम रबदी निवासी महेंद्र भुईयां के पुत्री किरण कुमारी उम्र 20 वर्ष,बताया जा रहा है कि तिन साल पहले प्रेमिका किरण कुमारी ग्राम सलैया निवासी थाना सतबरवा मंटू यादव उम्र 22 वर्ष पिता अखिलेश यादव के साथ तिन साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था,किरण कुमारी के कहने के मुताबिक बताया जा रहा है कि किरण कुमारी के साथ कुंवारे से ही मंटू यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था,किरण कुमारी के दूसरा जगह शादी भी हुआ था और एक बच्चा लड़का भी है,मंटू यादव हमेशा किरण कुमारी को प्रताड़ते रहत था,किरण कुमारी के ससुराल में भी जाकर मंटू यादव बोलना था कि एक बच्चा है जो मेरा है,इसी दुर्व्यवहार सुनते के बाद धर्मपति किरण कुमारी को छोड़ दिए,इसी के करण को लेकर अंत में किरण कुमारी मंटू यादव के साथ रहने लगी,और अभी दो दिन पहले गर्भवती अवस्था में डिलीवरी कराने के लिए तुम्मागड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था,और अस्पताल में एडमिट करा के मंटू यादव फरार हो गया,गौरतलाब यह है कि किरण कुमारी के अस्पताल में एक बच्चा भी हुआ और बच्चा डेट कर गया,किसी तरह से आनंद फानंद में किरण कुमारी के पिता महेंद्र भुईया ने जचा और बच्चा को हॉस्पिटल का सारी खर्चा कर्ज में पैसा लेकर निकासी कराये,किरण कुमारी ने प्रशासन से न्याय का गुहार लगा रहे हैं,

 

रिपोर्टर :  बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.