चंदवा में सीआरपीएफ पिकेट स्थापना के लिए लिखूंगा पत्र:-प्रकाश राम

लातेहार : लगातार हो रहे हमले से क्षेत्र की हो रही है बदनामी, बन रहा है दहशत का माहौल विधायक प्रकाश राम ने  बालूमाथ और चंदवा में हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि हाल के दिनों में जिस प्रकार से घटनाएं हो रही है उससे क्षेत्र की बदनामी हो रही है। लोगों के अंदर दहशत  का माहौल बन रहा है। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि वो जल्द ही चंदवा में पुनः सीआरपीएफ पिकेट स्थापना के लिए विभाग को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं में कमी तो जरूर आई है लेकिन अपराधी घटनाओं ने फिर से चिंतित कर रखा है। क्षेत्र में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं ऐसे में यदि समय रहते इन अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में आपराधिक घटनाओं में और वृद्धि होगी। विधायक ने आगे कहा कि जल्द ही लातेहार एसपी से मिलकर जिले में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा करेंगे।

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.