माननीय सांसद,चतरा श्री कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक हुई संपन्न

 लातेहार :  आज दिन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद, चतरा कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि की खर्च करने, कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता हैं, उसकी जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से) प्रभावित हो रहा है वहीं किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है। चयन के समय उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का ध्यान रखना है। उपायुक्त ने माननीय सांसद महोदय, माननीय विधायकगण एवं अन्य सदस्यों को जारी नए दिशा निर्देश की जानकारी दी तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित खनन क्षेत्रों कि पहचान की गई सूची की जानकारी दी गई। माननीय सांसद महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक जिले के पंचायतों के विकास के लिए है। अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करें। क्रमवार सभी योजनाओं को लिया जाएगा। आप सभी विकास में सहयोग करें। राज्य सरकार सभी क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर है। बैठक में विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर माननीय सांसद, विधायक लातेहार, विधायक मनिका एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।  बैठक में विभिन्न विषयों में डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के प्रति हो रहे कार्य, डीएमएफटी के अंतर्गत ली गई योजनाए, डीएमएफटी अंतर्गत ली जाने वाली नई योजनाओं के अनुमोदन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समिति द्वारा 893 प्राप्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिसमें 35 % उच्च प्राथमिकताओं, 65 % निम्न प्राथमिकताओं की योजनाएं ली गई है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा माननीय सांसद महोदय, माननीय विधायक लातेहार, माननीय विधायक मनिका को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया गया। बैठक में माननीय विधायक, लातेहार, प्रकाश राम, माननीय विधायक, मनिका रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी समीर कुल्लू एवं खनन प्रभावित प्रखंडो के प्रमुख/उप प्रमुख, मुखिया उपस्थित थे।

 

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.