पानी सप्लाई विकास कार्य में लगे मशीन से ताला तोड़कर रात्रि में 80 लीटर के लगभग में तेल की हुई चोरी

बरवाड़ीह(लातेहार) : औरंगा नदी रबदी गाटर के कुछ ही दूरी पर पानी सप्लाई विकास कार्य में लगे मशीन से रात्रि में 80 लीटर के लगभग में तला तोड़कर हुई है चोरी,इस तरह से मशीन से तेल चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया है इससे पानी विकास कार्य में बाधित के साथ-साथ और सामग्री का चोरी का आशंका जताई जा रहे हैं, विकास कार्य में मुंशी द्वारा बताया गया कि पानी सप्लाई विकास कार्य के लिए लगे मशीन से रात्रि का लाभ उठा कर चोर ने ताला तोड़कर डीजल तेल 80 लीटर लगभग तेल चोरी हुई है जिसमें निशानदेही पर तेल निकालने का पाइप बरामद किया गया है,

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.