भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर कमेटी गठित

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर नगर में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार यादव ने की, जिसमें सर्वसम्मति से जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कमिटी के अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार रवि,उपाध्यक्ष तुलसी राम, दीपक यादव, बिनोद भुइँया, दिलीप रजक, धर्मजीत भुइँया, सचिव: बाबूलाल राम, उप सचिव: ब्रह्मदेव राम, कोषाध्यक्ष: रवि कुमार रजक, महासचिव: गोपाल राम, संरक्षक: सुरेश राम, अजित कुमार, नरेश लोहरा, बीरेन्द्र यादव, बालकेश्वर राम, मीडिया प्रभारी: राम कुमार भुइँया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश राम, गोविंद दास, गुडू भुइँया, विजय राम, कुलदीप राम, हरेंद्र कुमार रवि, अर्जुन राम, राकेश राम, बैजू भुइँया, पिंटू भुइँया, संतोष कुमार रवि, चंदन राम, बालमुकुंद राम, अनिल राम, दीवाली राम, तूफानी राम, सुरेन्द्र भुइँया आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 16 मार्च को अंबेडकर नगर हाई स्कूल के पीछे आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की तैयारियों पर चर्चा होगी।अंबेडकर जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमेटी के सदस्य पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं और इस बार भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.