बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

लातेहार : जिले के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। बालूमाथ थाना क्षेत्र के पचफेड़ी ग्राम के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित उरांव (18 वर्ष), पिता संतोष उरांव, ग्राम मारंगलोइया, थाना बालूमाथ निवासी के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक संजय गंझु (20 वर्ष), पिता बिगन गंझु, ग्राम झाबर, थाना बालूमाथ का रहने वाला है। कैसे हुआ हादसा? बताया जा रहा है कि रोहित उरांव अपने घर से नानीघर पचफेड़ी ग्राम जा रहा था, जबकि संजय गंझु हेरहंज से बालूमाथ की ओर आ रहा था। पचफेड़ी ग्राम के समीप दोनों की मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित उरांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय गंझु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मची अफरातफरी दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल संजय गंझु को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोग बोले – सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बनते हैं। प्रशासन को सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस कर रही मामले की जांच बालूमाथ थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.