बालूमाथ विद्युत शक्ति उप केंद्र में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

बालूमाथ : विद्युत शक्ति उप केंद्र बालूमाथ में होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द को मजबूत किया। समारोह के दौरान बिजली कर्मियों ने आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में हंसी-मजाक, गीत-संगीत और गुलाल उड़ाने का सिलसिला चलता रहा, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीओ बिरसा उरांव ने कहा कि होली का पर्व हमें प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। इस तरह के आयोजनों से आपसी संबंध और मजबूत होते हैं, जो कार्यस्थल पर एक बेहतर माहौल बनाने में सहायक होते हैं। बिजली कर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर त्योहार की खुशियां साझा कीं और इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस मौके पर एसडीओ बिरसा उरांव, राजेंद्र यादव, बालो साव, रिंकेश कुमार, अरुण साव, वीरेंद्र यादव, विजय यादव, जितेंद्र यादव, अशोक कुमार, मुनेश्वर कुमार भोला, सहित कई बिजली कर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पारंपरिक अंदाज में होली का जश्न मनाया और रंगों की खुशियों को साझा किया।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.