सरयू बाजार में होली को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, फ्लैग मार्च निकाला गया

लातेहार : गारू /सरयू.होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गारू अंचलाधिकारी श्री दिनेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी श्री पारस मणि के नेतृत्व में सरयू बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया।थाना प्रभारी श्री पारस मणि ने कहा कि होली के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

 

रिपोर्टर : बबलू खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.