स्टेशन अधीक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बरवाड़ीह : छिपादोहर रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री रामचंद्र बागोटिया का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का संचालन श्री रामाशीष महतो रेलवे स्टेशन का स्टेशन प्रबंधक छिपादोहर ने किया,इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे स्टेशन प्रबंधक रामाशीष महतो छिपादोहर रेलवे स्टेशन समस्त रेलवे पदाधिकारी मुख्य भूमिका रहा,कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत एवं परिचय का साथ शुरुआत हुआ,आए हुए अतिथियों के द्वारा रामचंद्र बागोटिया रेलवे स्टेशन 1986 से 2025 तक रेलवे स्टेशन में सेवा देने पर सभी लोगों ने चर्चा की है,रेल कर्मचारियों को बागोटिया से सीख लेने की जरूरत है,बताएं रामचंद्र बागोटिया 1986 से 2025 तक रेल मंत्रालय महा प्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक यदि कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं,रेलवे स्टेशन को बचाने के कार्य किए थे,इसलिए इनको रेल मंत्रालय पुरस्कार भी मिल चुका है,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश महतो एवं विशिष्ट अतिथि बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक श्री अनिल द्विवेदी शामिल थे,दोनों अतिथियों ने रेलवे से संबंधित कई तरह के लोगों को मार्गदर्शन दिए,इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए,मौके पर छिपादोहर रेलवे स्टेशन स्टेशन अधीक्षक लक्ष् उरांव स्टेशन मास्टर रमाशंकर कुमार,संतोष कुमार,देवेंद्र कुमार,भगवान साहू,योगेश्वर सिंह,मोहम्मद राजा,दयानंद कुमार,प्रशांत कुमार,उपेंद्र कुमार,भाजपा महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता,डॉ सुनील कुमार, शंकर राम,आतिश कुमार,अजय राम, काफी संख्या में रेल के कर्मचारी वशिष्ठ लोग मौजूद थे
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.