बन रहे सरकारी भवन को ग्रामीणों ने लगाया अनियमता का आरोप,

लातेहार : ग्रामीणों द्वारा काम को रोकवाने पर संवेदक द्वारा दी जा रही है धमकी,जिले के बरवाड़ीह प्रखंड पंचायत केड़ में बन रहे सरकारी भवन नव निर्माण उप स्वास्थ्य केंद्र और लैंम्पस गोदाम बन रहे भवन में ग्रामीणों ने अनियमता का आरोप लगाया है,ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि संवेदक द्वारा सरकारी भवन निर्माण में न्यूव खोदी गई है जिसमें सिर्फ नाम के बराबर ढलाई की गई है और सरिया का मत्रा कम और कम एम्म के सरिया लगाई गई है,सीमेंट अच्छा कंपनी का नहीं लगाई गई है,और सरकारी भवन में दो नंबर का ईट उपयोग की जा रही है,सरकारी नव निर्माण भवन कार्य का विरोध कर रहे-ग्रामीण कुलदीप सिंह,A-अजय सिंह,राम प्यारे सिंह,दुखराज सिंह,शयाम सिंह, बसंती देवी,गणेश सिंह,राकेश सिंह,B-अजय सिंह,B-कुलदीप सिंह,राजेश सिंह,रामशहाय मुंडा, पिंटू सिंह,यह सभी ग्रामीणों ने कार्य अनियमता का विरोध करते हुए,नवनिर्मित दोनों भवन दो बार रोकवाई गई है लेकिन संवेदक द्वारा कुछ देरी काम रोकने के बाद जबरन बिना जांच किए हुए काम को लगातार अनियमता को लीपा पोती करने को लेकर संवेदक लगे हुए हैं,इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी पैसा को संवेदक द्वारा नवनिर्माण सरकारी भवन को किसी तरह आनंद-फानन में बनाकर सरकारी पैसा को डकारने के फिराक में है,दिनांक:27/01/2025 को विधायक ने प्रखंड के सात पंचायत में महत्वपूर्ण केई विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए थे शिलान्यास के द्वारा बोले थे कि सभी कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का सभी ख्याल रखते हुए अच्छा काम करेंगे,आज संवेदक द्वारा जस्ट विपरीत किया जा रहा है,कार्य का कोई गुणवत्ता का ख्याल तो दूर की बात सरकारी पैसा को डकारने का काम किया जा रहा है,ग्रामीणों ने मांग कर रहे हैं की नवनिर्माण भवन को गुणवत्ता को जांच करते हुए संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जाय,
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.