रामनवमी पूजा को लेकर युवा भारत का बाइक जुलुस आजहाई स्कूल स्टेडियम में 3 बजे

चंदवा :  श्री रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर सनातनियों में काफी उत्साह है, कई संगठनों के द्वारा पूजा महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। युवा भारत चंदवा के द्वारा शनिवार को बाइक जुलुस का आयोजन किया गया है,जो हाई स्कूल खेल स्टेडियम से शाम 3 बजे से शुरू होगा। बाइक जुलुस हाई स्कूल से इंदिरा गांधी चौक-मुख्य बाजार होते पीपल नीचे सुभाष चौक-श्रीराम चौक-कामता नाका-कुजरी होते भूषाड़ देवीमंडप से वापस कुजरी शुक्रबाजार होते अलौदिया देवीमंडप में समापन होगा। युवा भारत ने सभी सनातनियों से इस धार्मिक बाइक जुलुस में शामिल होने का अनुरोध किया है।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.