हिरण के मांस और सिंघ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,भेजे गए जेल,

लातेहर : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बेतला रेंज में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उप निदेशक पलामू पिटीआर उत्तरी प्रमंडल के निर्देशानुसार बेतला के प्रभारी रेंजर उमेश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर बेतला पंचायत के अख़रा में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान वन विभाग के टीम को देखते हुए शिकारी भागने लगे जिसे टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया इस दौरान प्रभारी रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि अखरा के रामगति परहिया, पिता सोभी परहिया एवं चैतू परहिया पिता भैरो परहिया को गिरफ्तार किया गया है, उनके निशानदेही पर हिरण के ताजा खाल,मांस, एवं हिरण के सिंघ बरामद किया गया है,वही इन दोनों शिकारीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है, वही पांच अन्य लोग जो फरार हो गए हैं उनके खिलाफ वाद दायर किया गया है, एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही इस इच्छा कुमारी अभियान से जहां तक घरों में हड़कंप मचा है वही अभियान को निरंतर चलए जाने की बात वन विभाग के द्वारा कही गई है,
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.