मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को बकरी एवं बकरा वितरण किया गया।

गारू : गारू प्रखण्ड के कोटाम बगीचा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा विकास योजना के तहत 15 यूनिट बकरी का वितरण किया गया। प्रत्येक लाभुक को चार  बकरी और एक बकरा  दिया गया। गारू प्रखण्ड के कोटाम,हुरदाग और सरयू प्रखण्ड के लाई ग्राम में मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत बकरा एवं बकरी वितरण किया गया। प्रखण्ड पशु  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी यादव ने सभी पशु पलकों को रख रखाव एवं बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ साथ पशु धन बीमा योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक पशु पलकों को बताया गया। यदि किसी भी पशु की मृत्यु होती है तो पशु मालिक को उचित मुआवजा बीमा कंपनी के द्वारा दिलवाया जाएगा। जिससे पशु मालिक की क्षतिपूर्ति मैनेज किया जा सकेगा। लाभुकों को सभी टैग एवं फोटो सुरक्षित रखने के लिए कहा गया, ताकि पशु की मृत्यु होने पर उचित मुआवजा मिल सकता है। बकरी का अच्छी पालन पोषण व वृद्धि करेंगे। और जिससे बिक्री कर मालिक अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर सकेंगे।लाभुक नाम सीता देवी, असफी यादव , सदाम आलम, शम्भूनाथ सिंह, सुनीता देवी, नरेश लोहारा, जोधन सिंह, अगिरचंद सिंह, शिवकुमार उरांव, शांति देवी, सहिंद्र उरांव, मोहरमनिया देवी, जागेश्वर सिंह, उपेंद्र लोहारा, मौके पर पशु चिकित्सा सहायक शिवनंदन जी,सहायक अजय ओड़िया, सहायक चंदन कुमार, उप मुखिया श्रीमति कमली देवी, नरेश लोहारा जोधन सिंह इन लाभुकों के बीच बकरा बकरी वितरण किया गया ।

 रिपोर्टर : रामदयाल यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.