जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना देश की स्मिता पर हमला : अयुब खान

चंदवा  :  के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य और कायराना हमले की माकपा जिला कमिटि ने कड़ी निंदा की है साथ ही शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को  तत्काल दण्डित किया जाए, पर्यटकों पर किया गया हमला देश की स्मिता पर हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवादी हमले में अनंतनाग के एक स्थानीय सहित 26 लोगों की जान चली गई, यह हमला मानवता पर प्रहार है। पहलगाम में हुए इस हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, इस तरह का कृत्य न केवल पर्यटकों पर हमला है बल्कि हम सभी पर हमला है।उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इन कायराना कृत्यों की जितनी निंदा की जाय कम है। माकपा नेता ने केंद्र सरकार से जम्मू - कश्मीर में भविष्य में इस तरह के आतंकवादी हमले को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का पुनः मुल्यांकन करने और हमला में शामिल आतंकवादीयों को शख्त सजा देने की मांग की है। मांग करने वालों में वरिष्ठ नेता अयुब खान, जिला सचिव रसीद मियां, सुरेंद्र सिंह, बैजनाथ ठाकुर, पचु गंझु, शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, अरुन उरांव, ललन राम, मनु उरांव, साजीद खान, कमल गंझु, सनिका मुंडा, जिदन टोपनो समेत कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं।

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.