रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर खतरे की दीवार बना गोनिया पुल, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

लातेहार : "साहब, एक नजर देखिए... पुल बहुत जर्जर है!" – यह पुकार अब सिर्फ एक शिकायत नहीं, बल्कि एक चेतावनी बन गई है। रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर बारियातू प्रखंड के अंतर्गत गोनिया गांव स्थित पुल आज अपनी बदहाली की दर्दभरी कहानी खुद बयान कर रहा है। जिस पुल पर लाखों रुपये खर्च कर निर्माण कराया गया था, वह अब अपनी जगह से जर्जर हो चुका है। पुल की रड़ें बाहर निकल चुकी हैं, ढांचा पूरी तरह से कमजोर हो चुका है और हर गुजरता वाहन अब एक संभावित हादसे का खतरा मोल ले रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पुल का निर्माण बेहद लापरवाही और मनमाने तरीके से किया गया है। ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसका नतीजा है कि कुछ ही वर्षों में यह पुल टूटने की कगार पर पहुंच गया। यह मार्ग रांची और चतरा को जोड़ने वाला एक अहम हाइवे है, जिससे रोजाना बड़ी संख्या में भारी मालवाहक गाड़ियां और आम जनजीवन से जुड़े लोग गुजरते हैं। पुल की जर्जर स्थिति से ना सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि क्षेत्रवासियों को रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस पुल की मरम्मत कराई जाए और संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे भ्रष्ट निर्माण कार्यों पर लगाम लग सके।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.