ग्रीनफील्ड अकादमी में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का किया गया आयोजन
चंदवा : ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने से पूर्व अंतिम कार्यदिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से ग्रीनफील्ड अकादमी में विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक समर कैंप का आयोजन किया गया। यह समर कैंप जूनियर विंग के लिए 19 व 20 मई तथा सीनियर विंग के लिए 20 मई को आयोजित किया गया। समर कैंप का शुभारंभ मुख्य प्राचार्या श्रीमती अन्नाकुट्टी, जूनियर विंग की प्राचार्या श्रीमती शेरोल, एवं प्रबंधक श्रीमती अनुराधा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इन गतिविधियों के माध्यम से सीखने व आनंद उठाने का भरपूर प्रयास करें।
समर कैंप की प्रमुख गतिविधियाँ रहीं: स्विमिंग एवं पूल गेम्स,, पूल से बॉल इकट्ठा करने की चुनौती, चित्रकला एवं रचनात्मक गतिविधियाँ, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप्स, फिल्मों का प्रदर्शन (शैक्षिक एवं मनोरंजन के उद्देश्य से)
तथा अन्य कई मनोरंजक कार्यक्रम यह शिविर बच्चों के लिए खेल-खेल में सीखने, सामूहिकता का भाव विकसित करने और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का अनूठा अवसर बना।
विद्यालय अब 21 मई से 12 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश पर रहेगा। इस अवसर पर निदेशक श्री अरविंद कुमार सिंह एवं प्राचार्या श्रीमती अन्नाकुट्टी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों के लिए यह शुभकामना संदेश साझा किया:
“आप सभी को एक सुरक्षित, आनंददायक एवं तरोताजा करने वाला ग्रीष्मावकाश शुभ हो। वर्तमान समय में चल रही लू (हीट वेव) से स्वयं की सुरक्षा करें, खूब पानी पिएं और सावधानी बरतें। अवकाश का भरपूर आनंद लें, और हम आपको नए उत्साह के साथ स्कूल में वापस देखने के लिए उत्सुक हैं।”
ग्रीनफील्ड अकादमी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे प्रेरणादायक एवं आनंददायक आयोजनों के लिए सदैव तत्पर है।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.