हरातू पंचायत सचिवालय में धरती आबा जनजातीय जन भागीदारी शिविर का आयोजन का किया गया सम्माप्ण ।

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के हरातू   पंचायत सचिवालय में बुधवार को  धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना तहत् शिविर का आयोजन किया गया।.इस कार्यक्रम में बीडीओ रेशमा रेखा  मुखीया सावित्री देवी,पंचायत सचिव  सतेन्द्र सिंह रोजगार सेवक त्रिवेणी राम ,   आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मौके पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहां कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ, बिजली,आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है.।वहीं  प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव ने कहां कि सरकार के द्वारा चलाया जा रहा योजना को ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए. अभियान के दौरान दो दर्जन से  अधिक स्टाल शिविर में लगाए गए थे.जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों का स्टॉल शामिल थे। शिविर में सभी विभागों से आवेदन पत्र प्राप्त हुई। शिविर में राजस्व,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक , कम्प्यूटर  आपरेटर विजय कुमार पप्पू  आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.