सीसीएल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन

बालूमाथ-  बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान की अध्यक्षता दिग्विजय कुमार ने की. यह अभियान सीसीएल मगध-संघमित्रा क्षेत्र द्वारा 16 जून से 30 जून 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है. इस अवसर पर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, कूड़े-कचरे का निष्पादन तथा स्वच्छता के प्रति जन- जागरूकता पर विशेष बल दिया गया. अभियान में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रकाश बड़ाइक, डॉ. प्रभा कुमारी, डॉ. नीरज कुमार, डॉ अलीशा टोप्पो, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार, मो मजहर, दीपांशु कुमार, संदीप कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग व सीसीएल के कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक श्रमदान कर अस्पताल परिसर की सफाई की और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के माध्यम से रोगों की रोकथाम और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था.

मो० अरबाज | बालूमाथ 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.