वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कांफ्रेंस में भाग लेने पटना रवाना हुए मुस्लिम यूथ कमिटी के लोग

बालूमाथ : वक्फ से जुड़े अधिकारों और परंपराओं की रक्षा के उद्देश्य से रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए बालूमाथ से मुस्लिम यूथ कमिटी के दर्जनों सदस्य रवाना हुए। जामा मस्जिद परिसर से काफिला बसों और छोटी गाड़ियों के माध्यम से पटना के लिए निकला। मुस्लिम यूथ कमिटी के प्रमुख सदस्यों में मो. इमरान, मो. मिनतुल्लाह, मो. शाहनवाज, मो. तौफीक, हाजी आफताब आलम, मो. नौशाद, उस्मान सनम, मौलाना जुबैर, मो. जुल्फिकार, हाफिज मो. शाहबाज और रिंकू खान समेत कई अन्य शामिल रहे। कमिटी के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ से जुड़े ‘काले कानून’ को हर हाल में वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत देशभर में इसी तरह का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। मौलाना जुबैर ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत आज पटना से हो गई है और जरूरत पड़ी तो देश के कोने-कोने में इसी तरह के सम्मेलन और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है और सभी को न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि न्यायालय से फैसला मुस्लिम समाज के हित में आएगा। कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए पटना पहुंचे बालूमाथ के मुस्लिम यूथ कमिटी के सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी बात रखने का संकल्प लिया और सरकार से वक्फ से संबंधित कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.