परियजना+2 उच्च विद्यालय सासंग के 10 वीं एवम् 12वीं के टॉपर्स छात्र छात्राओं को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे JMM जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ साहदेव।

लातेहार : मंगलवार को+2 उच्च विद्यालय सासंग में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ साहदेव की गरिमय उपस्थिति में 10वीं एवं 12वीं क्लास के टॉपर छात्र छात्राओं को किया गया। यहां पर उत्तीर्ण बच्चों एक एक कर बच्चों को मेडल, मोमेंटो एवम् प्रोत्साहन राशि देकर उन्होंने किया सम्मानित। साथ ही संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ साहदेव जी ने कहा कि इस विधालय में प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्र छात्राओं में ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति दैनिय हो और ओ आगे का पढ़ाई करना चाहता हो वैसे दो बच्चों को अपनी ओर से पढ़ाई की सारी सुविधा देने का काम करूंगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में जो शिक्षकों की कमी है उसे भी उपलब्ध कराने का काम करूंगा। जिससे सासंग+2 उच्च विद्यालय राज्य के नाम रौशन होगी। उन्होंने गर्व महसूस करते हुए का आज सासंग के इस विधालय के बच्चे राज्य में 10 वा लाकर इस विद्यालय का नाम ऊंचा की है मैं उस बच्ची आशीर्वाद देता हूं और आगे भी सहयोग करता रहूंगा। ऐसे छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा शिक्षा नीति के तहत सहयोग करने का काम करूंगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री पंकज कुमार पूर्व प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार गुप्ता,, jmm जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, शशिभूषण यादव, उमेश यादव, अवधेश यादव, रूना देवी, निरंजन यादव एवम् सैकड़ों ग्रामीण रहे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.