मोहर्रम को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया गया संदेश

बालूमाथ : मोहर्रम के मद्देनज़र बालूमाथ में शुक्रवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, अंचल अधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव  समेत कई पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे. फ्लैग मार्च की शुरुआत बालूमाथ थाना परिसर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, बाजार टांड़, चांदनी मोहल्ला, रहमत नगर, पांकी रोड होते हुए पुनः थाना परिसर आकर समाप्त हुई. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि मोहर्रम को आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ मनाएं. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. अधिकारियों ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद दिख

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.