नवमी का मोहर्रम जुलूस निकला,'या हुसैन' के नारों से गूंजा शहर बबलू खान

लातेहार - नवमी मुहर्रम के अवसर पर लातेहार जिले में पारंपरिक तरीके से मातमी जुलूस निकाला गया। 'या अली, या हुसैन' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग लाठी-डंडों से लैस होकर श्रद्धा और अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हुए। मुख्य जुलूस की अगुआई अमावतीकार के मोज़ावर द्वारा की गई, जो जुबली चौक होते हुए थाना चौक तक पहुंचा। वहीं, अंसार नगर करकट से मौजवार गुलाम साबिर और करकट अंजुमन के सदर अयूब अंसारी की अगुवाई में निकले दूसरे जुलूस ने माको चौक होते हुए थाना चौक पर पहुंचकर एकत्रित हुए। इन जुलूसों में युवाओं ने पारंपरिक हथियारों और करतबों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे जुटे रहे। बच्चों ने भी पीछे नहीं रहते हुए उत्साह से करतबों में भाग लिया। करकट अंजुमन के सदर अयूब अंसारी ने बताया कि यह जुलूस हर वर्ष नियमपूर्वक निकलता है और इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में लिखित सूचना भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जुलूस का मुख्य आकर्षण थाना चौक पर होने वाला एक घंटे का खेल-तमाशा होता है, परंतु इस वर्ष ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में प्रदर्शन को जल्द समेटना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि आगामी दसवीं मोहर्रम के जुलूस को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भारी वाहनों का आवागमन कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाए और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए जाएं। इससे जुलूस के प्रतिभागियों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल सतर्क दिखा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। मोहर्रम का यह आयोजन आपसी सौहार्द, आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.