झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में आंदोलन का किया ऐलान

लातेहार : को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक रामजतन भवन स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय गोप ने की, जबकि संचालन यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूनियन 9 जुलाई को प्रस्तावित केंद्रीय मजदूर संगठनों एवं कर्मचारी संघों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करेगी और स्थानीय स्तर पर भी आंदोलन करेगी।
बैठक में यूनियन अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि पहले की 44 श्रम संहिताओं को समाप्त कर नए चार लेबर कोड लाना मजदूरों के अधिकारों में कटौती करना और मालिकों का पक्ष लेना है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक, ₹26000 न्यूनतम वेतन लागू करने, मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 दैनिक मजदूरी, बेरोजगारों की डायरेक्ट नियुक्ति, तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग उठाई।
इसके साथ ही बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें झारखंड में हो रहे पलायन को रोकने, गैर-मजरूवा जमीन का रसीद चालू करने, और बंद पड़े बिकनी कोलवरी को पुनः शुरू कराने की मांग की गई।
बैठक में रथू भोक्ता, रॉबिन मुंडा, सुरेश बस्पति, राजेंद्र महली, रविंद्र भोक्ता, तेजू उरांव, हरिवंश गंझू, अनिल उरांव, मोहम्मद अलाउद्दीन, पप्पू मछंदर लोहार समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आम जनता से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.