फुलबसिया कोयला साइडिंग पर राहुल दुबे गैंग का तांडव,हाइवा में लगाई आग,फायरिंग कर छोड़ा धमकी पत्र

लातेहार : लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास शनिवार रात अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से एक खाली हाइवा JH 02BR 9715 में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने हाइवा में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की और घटनास्थल पर एक पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली। पर्चा में राहुल दुबे गैंग ने चेतावनी दी है कि बिना गैंग से संपर्क और सौदा किए कोयला कारोबार नहीं चलेगा। इस वारदात के पीछे रंगदारी वसूली की मंशा बताई जा रही है। गनीमत रही कि हाइवा रेलवे साइडिंग से अलग खड़ी थी और उसमें कोयला लोड नहीं था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि यह गैंग इस इलाके में सक्रिय नहीं था, लेकिन अब पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी गैंग ने कुछ व्यवसायियों को धमकी दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर : मो० अरबाज  

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.