धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत धांगरटोला पंचायत में शिविर आयोजित

लातेहार :धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत  पंचायत सचिवालय धांगरटोला के सभागार कक्ष में  शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के समग्र विकास, अधिकारों की जानकारी एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में जागरूकता फैलाना था। शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को उनकी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने पेंशन, आवास, राशन कार्ड, मनरेगा, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर लाभुकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में  ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं एवं आवेदन पत्र संबंधित विभागों को सौंपे। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना संभव हो पाता है।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.