सीसीटीवी की निगरानी में खड़ा ट्रक बना डीजल चोरों का निशाना, 300 लीटर डीजल चोरी

बालूमाथ - क्षेत्र में डीजल चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें सीसीटीवी कैमरों का भी कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला मुरपा का है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चौदह चक्का ट्रक से लगभग 300 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या WB 65C 6956 में कानपुर से चीनी लोड कर रांची ले जाया जा रहा था। ट्रक मालिक मो० सैफी आलम ने बताया कि ट्रक चालक तोहिद अंसारी, जो मुरपा का निवासी है, बालूमाथ पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर अपने घर मुरपा पहुंचा था। ट्रक को मुरपा पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर चालक मुहर्रम त्योहार मनाने के लिए घर चला गया था। अगले दिन जब चालक ट्रक लेकर रांची के लिए रवाना होने के लिए पहुंचा तो ट्रक स्टार्ट ही नहीं हुआ। शक होने पर डीजल टैंक चेक किया गया तो उसमें डीजल पूरी तरह गायब मिला। करीब 300 लीटर डीजल गायब होने से चालक व मालिक के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह यह ट्रक खड़ा था, थोड़ा दूर में मुरपा पिकेट है और वहां पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, फिर भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। पीड़ित ट्रक मालिक ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.