फुलबसिया कोल साइडिंग गोलीबारी व हाइवा आगजनी कांड पर आईजी-डीआईजी ने किया निरीक्षण, गिरोह के जल्द उद्भेदन का निर्देश

बालूमाथ : पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोल साइडिंग पर बीते दिनों हुई गोलीबारी और हाइवा आगजनी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू रेंज के आईजी सुनील भास्कर एवं डीआईजी नौशाद आलम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी सुनील भास्कर ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपराधी गिरोह की जल्द से जल्द पहचान कर घटना का खुलासा किया जाए और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी। मौके पर बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बीरूआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.