अन्वी एजुकेशन द्वारा चंदवा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 20 से अधिक मेधावी छात्र-शिक्षक सम्मानित

लातेहार : जय हिंद पुस्तकालय सभागार में मंगलवार को अन्वी एजुकेशन एवं झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लातेहार के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा, “लातेहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हम अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को हर संभव सहायता देने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने अपने जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विशिष्ट अतिथियों में डीआरडीए के निदेशक प्रकाश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक और उप प्रमुख अश्विनी मिश्र शामिल रहे। सभी ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अन्वी एजुकेशन के निदेशक डॉ. मनु कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था का उद्देश्य चंदवा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में संस्था कई और योजनाओं को लागू करेगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक हिमांशु सिंह, ग्रीन फील्ड अकादमी की प्राचार्या श्रीमती अन्ना कुट्टी, अभ्यास एकेडमी के संचालक प्रशांत सिंह, शिक्षक राहुल मिश्रा, रोशन पाठक और अलेक्स कांडुलना खुशी कुमारी
अमृत कौर
निखिल वर्मा
चंदा प्रसाद
राखी दास गार्गी भट्टाचार्यसहित क्षेत्र के कई शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने भाग लिया। समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह दोगुना होता है। अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अन्वी एजुकेशन के प्रयासों को दिया गया, जिसने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य किया है।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.