वज्रपात की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगर पंचायत के घुटुवा गांव में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश गंझू ,पिता पूरण गंझू (27 वर्ष) के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार राजेश गंझू छह माह पहले तमिलनाडु में मजदूरी करने गया था। वह काम कर अपने गांव लौट रहा था। शुक्रवार की सुबह वह जैसे ही लातेहार क्षेत्र में दाखिल हुआ तभी जिले में तेज बारिश और वज्रपात शुरू हो गई। दोपहर करीब 3:30 बजे सेमरी फील्ड के समीप एक पेड़ के नीचे वह बारिश से बचने के लिए रुका, इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।वही स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर उपस्थित मोंगर पंचायत समिति पिंटू रजक आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.