लगातार बारिश ने छीना गरीब आदिवासी परिवार का आशियाना, प्रशासन से मदद की गुहार

बालूमाथ : प्रखंड अंतर्गत धांधू पंचायत के मुरगांव गांव में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक गरीब आदिवासी परिवार से उसका एकमात्र सहारा भी छीन लिया। मुरगांव निवासी धुरान गंझू का खपरैल मकान बीते दिन बारिश में पूरी तरह धराशायी हो गया, जिससे परिवार बेघर हो गया है। धुरान गंझू अपने परिवार के साथ इसी मकान में वर्षों से रह रहे थे। घटना के वक्त सौभाग्य से धुरान गंझू और उनकी पत्नी मजदूरी के सिलसिले में गांव से बाहर थे और उनके तीन बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इस कारण एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई।

स्थानीय समाजसेवी शकेन्द्र गंझू ने बताया कि धुरान गंझू का परिवार इस हादसे के बाद पूरी तरह बेघर हो गया है और फिलहाल गांव के ही एक अन्य परिवार के घर में शरण लिए हुए है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी आवास योजना का लाभ दिया जाए ताकि उन्हें फिर से सिर पर छत नसीब हो सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री, खाद्यान्न एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए, ताकि परिवार इस आपदा की घड़ी में भूख व ठंड से सुरक्षित रह सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में कई गरीबों के कच्चे मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि असुरक्षित घरों का सर्वे कर शीघ्र राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

रिपोर्टर : मो० अरबाज  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.