बच्चों को वाटर बॉटल देने के बहाने गांव में घुसी एनएलसी की टीम, ग्रामीणों ने जताया विरोध

बालूमाथ- बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत धांधू पंचायत के हेमपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एनएलसी (नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन) की धांधू नॉर्थ कोल परियोजना से जुड़ी टीम बिना पूर्व सूचना के गांव पहुंची।जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से स्कूल के बच्चों को वाटर बॉटल बांटने का कार्यक्रम था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे धोखा बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएलसी की टीम बिना ग्राम सभा की स्वीकृति और जानकारी के गांव में घुसी, जो कि पूरी तरह गलत और गैरकानूनी है। ग्रामीणों ने कंपनी के बिचौलिए पर भी गहरी नाराज़गी जताई और कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की हरकत की गई तो संबंधित बिचौलियों को जन अदालत लगाकर दंडित किया जाएगा।
क्या बोले ग्रामीण
ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनएलसी कंपनी और उसके प्रतिनिधि बार-बार गांव में बिना अनुमति के घुसने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूल के नाम पर बच्चों को सामग्री देकर परियोजना के पक्ष में माहौल बनाने की साजिश की जा रही है,जिसे गांव वाले अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कानूनी प्रक्रिया और ग्राम सभा का उल्लंघन
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना किसी भी परियोजना से जुड़ी गतिविधि गांव में नहीं हो सकती। एनएलसी को अगर कोई जनसंपर्क या सहयोग कार्य करना है, तो पहले ग्राम सभा की बैठक बुलानी होगी और ग्रामीणों की सहमति लेनी होगी।
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मो० अरबाज बालूमाथ
No Previous Comments found.