मगध कोल क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव,तीन होटल किए ध्वस्त,लाखों की क्षति ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बालूमाथ : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात्रि मगध कोल माइंस क्षेत्र के कांटा नंबर 10 के समीप जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और झोपड़ी में संचालित तीन होटलों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हाथियों के हमले से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिससे होटल संचालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं ।जानकारी के अनुसार आरा ग्राम निवासी चंद्रिका साव, दीपू कुमार और सुधीर साव द्वारा कांटा नंबर 10 के पास झोपड़ी में होटल चलाया जाता था। शनिवार देर रात हाथियों के झुंड ने अचानक धावा बोल दिया और होटल में रखे चावल, दाल, राशन, मिठाई, फ्रिज, मोटरसाइकिल समेत कई कीमती सामान को बर्बाद कर दिया। भीम होटल, सुधीर साव का होटल और चंद्रिका साव का होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना से आक्रोशित और भयभीत ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर चुका है, जिससे जानमाल की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। ग्रामीण अब गांव छोड़ने तक को मजबूर हैं। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके परिवार का जीविकोपार्जन इन्हीं होटलों से होता था। होटल टूटने से अब उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। पीड़ितों ने वन विभाग से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है और क्षेत्र में लगातार हो रहे जंगली हाथियों के हमले से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में फैले दहशत के माहौल को खत्म किया जा सके और लोग सुरक्षित जीवन यापन कर सकें।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.