सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, हर हर महादेव से गूंज उठा बालूमाथ

बालूमाथ : सावन की पहली सोमवारी पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक और पूजन की गयी. सावन शुरू होते ही सभी शिवालयों में घंटी और शंख ध्वनि के बीच हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. इस मौके पर शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया था. बालूमाथ के बाजार रोड स्थित शिव मंदिर, आदर्श नगर स्थित शिव मंदिर, टमटमटोला स्थित शिव मंदिर, बसरिया टोला स्थित शिव मंदिर, चेताग मंदिर, बड़का बालूमाथ स्थित शिव मंदिर, वन विभाग परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिवभक्त बारी-बारी से शिव के चरणों में जल चढ़ा कर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे. इस दौरान कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कराया. सावन के महीने में इसका विशेष महत्त्व है. श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया. भक्तों की भीड़ और उत्साह से माहौल शिवमय हो गया था. शिवालयों में पूजन और अभिषेक के दौरान भक्तों ने विशेष मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया. सावन के इस पवित्र महीने में हर-हर महादेव के जयकारे और शिवभक्ति की गूंज से बालूमाथ का माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. जलाभिषेक के दौरान शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, और बेलपत्र अर्पित किये गये. इसके साथ ही भक्तों ने धूप, दीप, और नैवेद्य के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पर बालूमाथ में उत्सव का माहौल था
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.