19 जुलाई को रक्त मित्र का होगा बीसवां रक्तदान शिविर आयोजित

चतरा - लावालौंग प्रखण्ड में हमेशा की तरह  जरूरतमंदों एवं थैलेसीमिया के मरीजों के लिए दाता के रूप में उभर रहे रक्त मित्र लावालौंग का एक और महादान की तैयारी पूरी हो चुकी है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए रक्त मित्र के संचालक विवेक केशरी नें बताया कि रक्त मित्रों के द्वारा पूर्व में 19 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं।आगामी 19 जुलाई को बीसवां रक्तदान शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में लगाया जा रहा है। बीते शिविर में रिकॉर्ड 101 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था।सराहनीय बात है कि रक्त मित्र के रक्त वीरों के सेवा भाव के कारण यहां से वर्ष में चार से पांच बार शिविर लगाकर विभिन्न ब्लड बैंकों को ब्लड मुहैया कराया जाता है।रक्त वीरों के इसी सेवा भाव के कारण हर वर्ष हजारों मरीजों की जान बचाना संभव हो पता है।विवेक केशरी नें बताया कि इस बार भी लगभग 100 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य हम लोगों ने तय किया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश साहू, पप्पू कुमार साहू,पंकज केसरी, नीरज चंद्रवंशी,दीपक केसरी समेत अन्य लोग भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

संवाददाता - मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.