बारेसाढ़ में 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू,जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

गारू : सोमवार के तड़के सुबह 5 बजे बारेसांड के टोला  परेवाटांड़ निवासी अर्जुन सिंह ने वन विभाग को सूचना दी कि उनके घर के पीछे लगे पुवाल के ढेर में एक विशाल अजगर (बोरा) सांप छिपा हुआ है। सांप का आकार क़रीब 12 फीट लंबा, वज़न लगभग 18 किलोग्राम और मोटाई घर में लगने वाले मोटे कंडी के बराबर बताया गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत सक्रिय हुई। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम में वाइल्डलाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार, एवं क्यूआरटी सदस्य मुखराज यादव और लक्ष्मण यादव, ग्रामीण आकाश कुमार मौके पर पहुंचे। क़रीब 30 मिनट के संयमित प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। बाद में अजगर को कुम्हरमारा जंगल क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से रह सके।

फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि, "यह एक सामान्य भारतीय अजगर (Indian Rock Python) था, जो पूरी तरह से संरक्षित प्रजातियों में शामिल है। ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऐसे मामलों में वन विभाग को तुरंत सूचना देना सबसे सही कदम होता है।" परमजीत तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की कि बारिश के इस मौसम में अजगर और अन्य वन्यजीवों की मानव बस्तियों में की ओर रुख बढ़ जाती है, ऐसे में सावधानी रखें और किसी भी घटना पर विभाग को सूचित करें। यह सफल रेस्क्यू न केवल मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि इससे लोगों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

रिपोर्टर : रामदयाल यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.