झाबर के बिरहोर टोला में अनीता देवी ने किया बीज वितरण,ग्रामीणों में खुशी की लहर

लातेहार - बालूमाथ कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत झाबर पंचायत के बिरहोर टोला में बुधवार को बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बिरहोर टोला के ग्रामीणों के बीच उरद के बीज का वितरण किया। बीज वितरण के दौरान गुलेन्दर बिरहोर, कमलेश बिरहोर, दिनेश बिरहोर, रमेश बिरहोर, संजय बिरहोर समेत कई बिरहोर को बीज उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिरहोर टोला में पहली बार विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद उनके गांव में आकर बीज बांटे हैं। इससे ग्रामीणों में खेती के प्रति उत्साह बढ़ा है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में फसल उत्पादन में भी अच्छी वृद्धि होगी। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी का आभार प्रकट किया और कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ उन तक सीधे पहुंचाना एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम के दौरान जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि गांव के अंतिम पंक्ति के किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिरसा फसल विस्तार योजना के माध्यम से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और तकनीकी मदद दी जाएगी ताकि खेती को लाभकारी बनाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फसल की बेहतर देखभाल, समय पर खाद व सिंचाई और आधुनिक खेती के तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। बीज वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन से बिरहोर टोला समेत आसपास के गांवों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनंदन राम, सहायक तकनीकी प्रबंधक समीम अंसारी और झाबर पंचायत के मुखिया पति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.