शिकायत के बाद लघु शिचाई विभाग के जेई ने चटुआग बांध मरम्मती कार्य का किया निरीक्षण

लातेहार - चंदवा पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत ने चटुआग बांध मरम्मत कार्य में हुई घोर लापरवाही और गड़बड़ी को उजागर करते हुए इसे ठीक कराने की मांग उपायुक्त महोदय से किया था, विभाग के निर्देश पर लघु शिचाई विभाग के जेई ने चटुआग बांध मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। कहा फाटक व कैनाल की कार्य में गड़बड़ी और लापरवाही की गई है, इसे ठीक कराया जाएगा। गौरतलब हो कि कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की सरना के पास चिरोखाड़ जाने वाले रास्ते में शिचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे चटुआग बांध की मरम्मत कार्य का किसानों की शिकायत के बाद पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत ने निरीक्षण कर कार्य में गड़बड़ी और लापरवाही को उजागर करते हुए इसे ठीक करने की मांग रखी थी। उन्होंने बताया था कि पहली बरसात में ही चटुआग शिचाई विभाग की बांध मरम्मती कार्य में अनियमितता की पोल खुल गई है, फाटक लगाने के बाद भी फाटक से पानी निकल रहा है, प्लास्टर उखड़ गई, भीड़ टुटा पड़ा है, किसानों के लिए वरदान साबित होने वाला बांध मरम्मती कार्य को विभाग द्वारा अधुरा छोड़ दिए जाने से किसान चिंतित हैं। खानापूर्ति के लिए शिर्फ एक फीट गहराई किया, बांध की चारों ओर किनारे कोर शिर्फ झाड़ दिया गया है, बांध को पिचिंग करनी थी परंतु एक भी पत्थर नहीं दिया गया है, नहर की मरम्मत सफाई करीब साढ़े छः सौ मीटर करना था शिर्फ तीन सौ मीटर सफाई किया गया, बांध की फाटक बंद है फिर भी बांध से पानी फाटक के माध्यम से बाहर निकलकर बेकार बह रहा है, बांध की भीड़ के बाहरी हिस्सा टूट जाने के कारण बांध के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है,, बांध के मरम्मत कार्य 25% भी नहीं हुआ और शिचाई विभाग के अधिकारियों ने कार्य को बंद कर दिया है, नए सिरे से बांध की पिचिंग भी नहीं की गई, नहर की सफाई और मरम्मत अधुरा पड़ा है, पहली बरसात में ही बांध की छलका की पलास्टर उखड़ रहा है, फाटक भी जैसे तैसे लगाया गया है इसके कारण फाटक बंद रहने पर भी फाटक से बांध की पानी बाहर आता है, शिचाई विभाग ने बरसात के एक माह पहले से काम बंद कर देने, कार्य धीमी गति से करने से उनकी नियत सही नहीं लगती है उनकी मंशा कार्य को अधुरा छोड़कर इतना मे फाईनल कराकर राशि की निकासी कर बंदरबांट करने की है। किसानों की शिचाई के लिए यह बांध वरदान साबित होगा, इस बांध नहर के माध्यम से सैंकड़ों किसानों के खेतों में सिंचाई होगी और धान गेहूं की खेती कर किसान खुशहाल हो जाएंगे, किसान सपना देख रहे थे कि इस बांध की मरम्मत होने से किसान की बदहाली दूर होगी लेकिन शिचाई विभाग की लापरवाही, अनियमितता और उदासीनता के कारण किसानों की सपना टुट के कगार पर पहुंच गया है। बार - बार कार्य को ठीक से करवाने को कहे जाने के बाद भी काम को बेहतर ढंग से नहीं किया जा रहा है, यह बांध चटुआग ग्राम के किसानों का भविष्य है जिसे शिचाई विभाग की मंशा बर्बाद करने की दिखाई देती है। इस बांध की मरम्मत कार्य तथा मापी पुस्तिका एवं राशि की निकासी की जांच करने व अधुरे काम को पूर्ण कराने की मांग उपायुक्त महोदय से किया गया था।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.