चंदवा की जर्जर सड़कों और जलजमाव की समस्या को लेकर झारखंड विकास समिति ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चंदवा : चंदवा प्रखंड में सड़कों की बदहाल स्थिति और जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर झारखंड विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की कि नगर क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की मरम्मत कर आवागमन को सुगम बनाया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि चंदवा शहर की कई सड़कों पर लंबे समय से भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे आम नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से सरोजनगर स्थित पांचमुखी हनुमान मंदिर के पास पुल टूट जाने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। समिति ने मांग की कि इस पुल की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।इसके अलावा गायत्री मंदिर रोड पर भारी जलजमाव के कारण सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है। स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। इस समस्या के समाधान की मांग भी ज्ञापन में प्रमुखता से की गई है।ज्ञापन में चंदवा मेन रोड से देवी मंडप रोड तक की सड़क की मरम्मत की भी मांग की गई है। बताया गया कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है। समिति ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, अतः इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अंकित तिवारी इंद्रजीत शाह शंकर कुमार, रामवृक्ष प्रजापति, नीलम देवी, विजय कुमार, रवि कुमार रवि दे और सत्येंद्र प्रसाद यादव शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि चंदवा की जनता इन बुनियादी समस्याओं से त्रस्त है और प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.