स्कूल तक के पहुंचे पथ को तत्काल दुरुस्त करें विभाग :- रविराज

चंदवा : लातेहार जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों का सड़क मार्ग जर्जर हो गया है, कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के अनेकों स्कूलों का पहुंच पथ बारिश के कारण जर्जर,कीचड़नुमा हो गया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस बाबत विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने कहा कि स्कूल पथ को तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए, मैंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक से बात भी की है। शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय कनीय अभियंता को इस मामले में रिपोर्ट बनाने को कहा गया है, जल्द ही सभी स्कूलों तक के पहुंच पथ को दुरुस्त किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि रविराज ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि निविदा की प्रक्रिया हो इससे पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर डस्ट डलवाकर पहुंच पथ को दुरुस्त किया जाए ताकि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी ना हो। आए दिन देखा जाता है की बारिश के बाद स्कूल जाने वाले रास्ते ख़तरनाक हो जाते है जिसका प्रतिकूल असर स्कूल में पढ़ने वाले खासकर छोटे बच्चों पर पड़ता है।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.