सनातनी आस्था के महाकेंद्र मां नगर भगवती मंदिर की दान पेटी से चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण - प्रतुल शाह देव

लातेहार : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आस्था के महाकेंद्र चंदवा स्थित मां नगर भगवती मंदिर का दानपेटी का ताला काटकर दान पेटी का पैसा उड़ा लेने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रतुल ने कहा कि चोरों और सनातन विरोधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह मां के मंदिर के दान पेटी को काटना शुरु कर दिये है।प्रतुल ने कहा कि आज से 2 वर्ष पूर्व ऐसे ही चोरों ने कुंडी काटकर पैसा उड़ा लिया था।उस वक्त  चोरी करते हुए चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में साफ आई थी। फिर भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

प्रतुल ने लातेहार के पुलिस कप्तान से आग्रह किया कि सनातनियों की मां नगर भगवती पर गहरी आस्था है और इस चोरी से उन्हें गहरा आघात लगा है।प्रतुल ने पुलिस कप्तान से इस कुकृत्य का उद्भेदन करते हुए चोरों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने हेतु उचित कदम उठाये जाने की मांग की। प्रतुल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए और कॉल डंपिंग का सहारा लेते हुए चोरों की शीघ्र शिनाख्त हो। प्रतुल ने कहा कि हाल में मंदिर से कुछ दूरी पर शराब बेचना शुरू हो गया है और यहां शराबियों का अक्सर जमावड़ा होने लगा है।इस पर भी अविलंब लगाम लगे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.