रोजगार एवं जमीन संबंधित मुद्दों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

लातेहार - सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा बालूमाथ प्रखंड में संचालित मगध कोल माइंस के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक की उपस्थिति में महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ, परियोजना पदाधिकारी सदाला सतनारायण, आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर के महाप्रबंधक श्रीनिवासन रेड्डी व विस्थापित भू रैयत ग्रामीणों का विभिन्न मांगों को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में रोजगार एवं विस्थापन नीति का समुचित लाभ और जीएम लैंड पर मुआवजा एवं क्षेत्र के समुचित विकास की मांग ग्रामीनो ने किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि जीएम लैंड का प्रॉपर पेपर अंचल कार्यालय बालूमाथ में जांच करने के पश्चात सीसीएल द्वारा दिए जाने वाले लाभ मिल पाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर  स्थानीय भू रैयतों को अधिक से अधिक क्षमता के अनुसार रोजगार में प्राथमिकता दे. महाप्रबंधक ने कहा कि स्थानीय भू रैयतों को 400 नौकरी माइंस में लिफ्टिंग का काम दिया गया है. साथ ही साथ स्थानीय लोगों का लगभग एक सौ लोडर माइंस में चलाई जा रही है. आगे भी स्थानीय लोगों को और अधिक रोजगार मिले इसका प्रयास की जा रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी में जो भी ग्रामीण काम कर रहे थे उनमें आज भी 70% मजदूर काम कर रहे हैं. विस्थापन क्षेत्र की विकास एवं व्यवस्था को लेकर सीसीएल पहल कर चुकी है. आने वाले दिनों में विकास की क्षेत्र में सब कुछ देखने को मिलेगा.

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.