चंदवा में अल्पसंख्यक कमेटी की बैठक सम्पन्न, प्रखंड कमेटी का हुआ गठन

लातेहार- चंदवा प्रखंड अंतर्गत लुकुइया मोड़ स्थित भगवती ढाबा में शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष माननीय इनायत करीम ने की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष माननीय पोल अक्का और माननीय नौशाद अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चंदवा प्रखंड अल्पसंख्यक कमेटी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से मोहम्मद एजाजुल उर्फ काजू अंसारी (लाधूप) को प्रखंड अध्यक्ष, जाफिर अंसारी (ब्राह्मणी) को सचिव, इरफान खान (रामपुर) को उपाध्यक्ष और सज्जाद अंसारी उर्फ छोटू (बोदा) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में सभी नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी गई और जिला अध्यक्ष मोतीलाल नाथ शाहदेव के निर्देशानुसार संगठन के कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई गई।
मौके पर रियासत अंसारी, पॉल इक्का, फिरोज मियां, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद जमाल सहित कई अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
सभी ने बैठक को सफल और प्रेरणादायक बताया तथा संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
संवाददाता - बब्लू खान
No Previous Comments found.