समान वेतन समेत कई मांगों को लेकर सहायक अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन, विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

लातेहार : जिले के सहायक अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को एक मांग पत्र सौंपा है। यह ज्ञापन सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में 20 जुलाई को विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव को सौंपा गया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम भी मौजूद थे।
विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने भरोसा दिलाया कि सहायक अध्यापकों की जायज मांगों को विधायक रामचंद्र सिंह विधानसभा में ज़रूर उठाएंगे। वहीं आफताब आलम ने सहायक अध्यापकों को प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
संघर्ष मोर्चा द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में प्रमुख रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, आंदोलन के क्रम में दर्ज मुकदमों की वापसी, मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ, 28 अगस्त 2024 को संघर्ष मोर्चा के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, और 1700 सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त किए जाने के आदेश को रद्द करने जैसी मांगें शामिल थीं।प्रतिनिधिमंडल में लाल आशीष नाथ शाहदेव, अभिनय कुमार मिश्र, पवन कुमार, भूपेंद्र कुमार, महेश प्रसाद गुप्ता, सुजीत प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, नंद किशोर यादव, निर्मल सिंह यादव, उषा बेक, दिनेश कुमार ठाकुर समेत दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जल्द ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन के अगले चरण में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.