होलंग स्कूल आने जाने के लिए रास्ता नहीं

लातेहार - बालूमाथ प्रखंड के बड़का होलंग गांव में आने जाने के लिए नहीं है रास्ता, प्राथमिक विद्यालय होलंग की स्कूल जाने के लिए खेत की पगडंडी का सहारा ले रहे हैं बच्चे, जानकारी मिलने के बाद किसान नेता अयुब खान ने पगडंडी का दौरा किया, बच्चों की सड़क समस्या से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि गांवों को विद्यालय से जोड़ने वाली बांड़ी बांध के मेढ़ - भीड़ में बनी एक मात्र ग्रेड वन रास्ता बांध के मेढ़ के साथ भारी बारिश के कारण दिनांक 17 जुलाई 2025 को बह गया, अब इस रास्ते पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने लाल रस्सी लगा बैरिकेडिंग कर इस रास्ते पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है। घर से बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं तो सबसे पहले उन्हें पगडंडी और किचड़ का सामना करना पड़ता है। छात्र छात्राएं खेतों के बीच पगडंडी पर चलकर स्कूल आते जाते हैं, जहां हर समय उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है। बच्चे किसी तरह खेत के आरी किचड़ के बीच से स्कूल आना जाना कर रहे हैं, जहां किचड़ गंदगी से उन्हें हर समय दो चार होना पड़ रहा है, खेत की पगडंडी पर चलने के दौरान फिसल कर गिरने की संभावना बनी हुई है, पगडंडी पर कोई जहरीले जंतु न मिल जाए इसका भी खतरा उन्हें बना हुआ है, इस समय तो पगडंडी साफ दिख रही है जब खेत में फसल घांस बड़ी बड़ी हो जाएगी तो पगडंडी से गुजरने में भी बच्चों को डर लगेगा। विद्यालय जा रहे बच्चों की छोटी सी चूक उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चल रही है, इसका उद्देश्य है बालिकाओं के शिक्षा, अस्तित्व तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करना है लेकिन यहां शिक्षा के लिए बेटियों को रास्ता की सुविधा नहीं दी जा रही है। छात्र छात्रों को पढ़ने के लिए सरकार कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं लेकिन यहां रास्ते की कमी एक बड़ी समस्या है, छात्रों को स्कूल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, स्कूली बच्चे आए दिन जान हथेली में रखकर खेत कियारी पार कर रहे हैं. बड़का होलंग से बच्चों की कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, सड़क नहीं रहने से इसका खामियाजा स्कूली बच्चों और किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जल्द ही सड़क ठीक नहीं की गई तो छात्रों की शिक्षा बाधित हो सकती है, सड़क के चलते बच्चे स्कूल जाना बंद कर सकते हैं इसके कारण उसकी भविष्य अंधकारमय हो सकती है। बड़का होलंग से करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर भैंसवारी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, होलंग मध्य विद्यालय होलंग है, वर्तमान में करीब दर्जनभर से अधिक इस टोले की छात्र छात्राएं पढ़ रही हैं, इस टोले के बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है, स्कूली बच्चों को रास्ते के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़का होलंग में करीब तीस घर है जन संख्या लगभग डेढ़ के आस पास है। स्कूली बच्चों की दुख दर्द को और उनकी गुहार को जिला प्रशासन और सरकार जरुर सुनेंगी, इनका सड़क समस्या जल्द ही दूर होने की आशा है। उन्होंने कहा कि बांध की टुटे हुए तीस फीट के मेढ़ - भीड़ पर गार्डवाल का निर्माण कर इस भीड़ को बांधकर रास्ता को तत्काल दो चार दिन मे ठीक कर दिया जाय तो विद्यालय पहुंचने में बच्चों को आसानी हो जाएगी। किसान नेता अयुब खान के साथ साथ स्कूली बच्चों ने तत्काल जिला प्रशासन से इस मार्ग को दुरुस्त कराने की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.