गांव-गांव तक सेहत की रोशनी: रामपुर में PVUNL बनहरदी परियोजना ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 167 ग्रामीणों को मिला उपचार और निःशुल्क दवा"

लातेहार : बनहरदी कोयला खनन परियोजना (PVUNL) द्वारा समुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम रामपुर (दुर्गा मंडप के पास) में दिनांक 21 जुलाई 2025 को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए किया गया। शिविर में केवल रामपुर ही नहीं, बल्कि ग्राम एते, बारी, बनहरदी समेत अन्य आस-पास के गांवों से लगभग 167 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इन सभी का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी जांच एवं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इस सेवा का लाभ उठाते हुए इसे एक जनकल्याणकारी पहल के रूप में खूब सराहा। यह स्वास्थ्य शिविर PVUNL की बनहरदी परियोजना की ओर से उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति निरंतर और संवेदनशील दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह आयोजन यह दर्शाता है कि उद्योग केवल विकास तक सीमित नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों की सेहत और सुखद भविष्य के प्रति भी सजग है। कार्यक्रम में बनहरदी परियोजना की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें: श्री एम. चंद्रशेखर (अपर महाप्रबंधक, खनन) श्री आर. बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक, सिविल, भू-अर्जन एवं पुनर्वास)श्री भालेंदु दबे (उप महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल)श्री विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, आर एंड आर)डॉ. चंदन सिंह एवं डॉ. मनीष देवदत्त एक्का (चिकित्सा अधिकारी)श्री अबीर लाल नाथ एवं श्री शुभंकर मंडल (कार्यपालक, आर एंड आर)इन सभी अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.