अंधेरे में डूबा,सीसीएल पर झामुमो अध्यक्ष ने साधा निशाना कोयले से बाहर उजाला,यहां अंधियारा

लातेहार - बालूमाथ कोल खनन क्षेत्र बालूमाथ इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। शाम ढलते ही टमटम टोला से लेकर मिशन स्कूल तक का इलाका पूरी तरह अंधकार में समा जाता है। इलाके में स्ट्रीट लाइट की भारी कमी है जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को गंभीरता से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सीसीएल केवल कोयला निकालने और उसे दूसरे राज्यों तक पहुंचाने में लगी हुई है। लेकिन जिस बालूमाथ की ज़मीन और संसाधन से यह समृद्धि हासिल की जा रही है वहां की बुनियादी जरूरतों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। प्रदीप गंझू ने कहा बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में बड़े-बड़े कोल परियोजनाएं संचालित हैं। लेकिन यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। स्ट्रीट लाइट जैसी सामान्य सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। शाम ढलते ही पूरा टाउन अंधकार में डूब जाता है। जिस कोयले से दूसरे राज्य रोशन हो रहे हैं। उसी कोयले की धरती आज अंधेरे की मार झेल रही है।उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे सिर्फ उत्खनन और मुनाफे तक सीमित न रहें, बल्कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत बालूमाथ टाउन क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था करें। साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि वह इस विषय में तुरंत पहल करे और जनहित में कार्यवाही करे। स्थानीय लोगों ने भी इस बात पर गहरी नाराजगी जताई है और मांग की है कि बालूमाथ के हर मोहल्ले और मुख्य मार्गों पर अविलंब स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सके।

रिपोर्टर - मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.