चंदवा में डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन कल तैयारी पूरी

लातेहार - चंदवा में डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन कल किया जाएगा. जिसको लेकर लातेहार जिला प्रशासन ने आवश्यक निर्देश देते हुए मेला को एक माह के लिए लिखित आदेश दिए हैं। वही मेला का आयोजन चंदवा के शुक्र बाजार के मैदान में आयोजन किया जा रहा है। मेले का संचालन जय मां काली इंटरप्राइजेज के द्वारा सोनू कुमार  के देख रेख में किया जा रहा है। मेले में झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा,नाव झूला, ड्रैगन झूला,जादू घर, छोटे बच्चों का झूला एवं मीना बाजार लगाने की अनुमति लातेहार जिला प्रशासन ने  दिया है। मेले का उद्घाटन चंदवा के सामाजिक कार्यकर्ता ,जन परिनिधि, प्रशासन के लोग इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। वहीं समय लगभग 11:00 बजे मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।

रिपोर्टर - बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.