जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

लातेहार- आज दिन गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी विकास योजनाएं समय पर पूरी हों और लाभार्थियों को उनका लाभ मिले।  बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से पंचायत सेवकों के साथ नियमित बैठक करें तथा पंचायत स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह निबंधन प्रमाण पत्र के निर्गमन की प्रक्रिया को सशक्त रूप से संचालित करें।अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि आमजन को मूलभूत प्रमाण पत्र समयबद्ध एवं सुलभ रूप से प्राप्त हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दिशा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखण्ड सरयू अन्तर्गत आदिम जनजाति छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण के कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक, लातेहार एवं उप डाकपाल, मुख्य डाकघर, लातेहार को आगामी 31 अगस्त तक स्कूली बच्चों का kyc कराकर बैंक / डाकघर में खाता खोलने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा अन्तर्गत पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। विद्यालय का भूमि सीमांकन हेतु सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। सिविल सर्जन, लातेहार के द्वारा बताया गया कि पूर्व के बैठक में जिला अन्तर्गत 19 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं 01 स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को दिया गया था पर वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र, केचकी, बरवाडीह में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ने बताया कि 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नया विद्युत कनेक्शन कर दिया गया है। बचे हुये 09 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विद्युत कनेक्शन केन्द्रीय भण्डार में मीटर उपलब्ध होते ही एक माह के अंदर करा दिया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र, केचकी, बरवाडीह में विद्युतीकरण हेतु MUJY योजना के तहत सर्वे का कार्य करा दिया गया है जल्द ही विद्युतीकरण का कार्य कर विद्युत कनेक्शन कर दिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को सीएचसी केंद्रों में आवश्यकता के अनुसार विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। बैठक में क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करने व आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन करते हुए विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी  प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता  रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

मो० अरबाज | लातेहार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.