पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में कदम, PVUNL ने वितरित किए 120 फलदार पौधे

बनहरदी कोल परियोजना के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत प्रभावित परिवारों को मिला हरा तोहफा, 120 फलदार पौधों का वितरण
चंदवा (लातेहार)- सामुदायिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए पीवीयूएनएल (PVUNL) की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा ग्राम बारी, अंचल चंदवा में परियोजना प्रभावित परिवारों के बीच लगभग 120 उच्च गुणवत्ता वाले फलदार वृक्षों के पौधे वितरित किए गए। इन पौधों में आम, अमरूद, लीची और चीकू जैसे लोकप्रिय फल शामिल हैं, जो ग्रामीणों के पोषण और आय में वृद्धि की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री एम. चंद्रशेखर (अपर महाप्रबंधक एवं एचओडी, बनहरदी कोल ब्लॉक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक - खनन), श्री सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक - सिविल एवं इंफ्रा), श्री आर. के. निरंजन (अपर महाप्रबंधक - इंजीनियरिंग सर्विसेज), श्री अरुण सिंह (उप महाप्रबंधक - एम.ई.), श्री अमरेश चंद्र राउल (उप महाप्रबंधक - भू अर्जन एवं पुनर्वास), श्री चंदन भारती (वरिष्ठ प्रबंधक), श्री विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक - R&R), श्री शुभंकर मंडल और कुमारी पूजा (कार्यपालक - R&R) सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।जनप्रतिनिधि श्री राजू भुइया ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधों के वितरण में सहयोग किया।पौधों के वितरण से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने परियोजना प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहायक होगा, बल्कि भविष्य में इन पौधों से उन्हें आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।
बब्लू खान
No Previous Comments found.